सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ के नाम से छोटे पर्दे में फेमस टीवी स्टार हिना खान इन दिनों अपने खतरनाक अवतार यानी ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 8 में नजर आ रही हैं। इसी के साथ ही टीवी की दुनिया में सबसे अच्छी बहुओं में से एक माने जाने वाली ‘अक्षरा’ अब अपने आप के साथ कई रोल्स को लेकर एक्सपेरिमेंट करती नजर आएंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार हिना जल्द ही कलर्स चैनल के एक शो में नजर आएंगी जिसे रश्मि शर्मा प्रोड्यूज करेंगी।
रिपोर्ट के अनुसार, हिना आने वाले दिनों में एक शो में सेक्स वर्कर का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। बता दें, रश्मि शर्मा बोल्ड सब्जेक्ट पर काम करने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने ‘शक्ति- अस्तित्व के अहसास की’ और ‘पिंक’ से सबको सरप्राईज किया। हिना ने इस दौरान बताया कि कलर्स से उन्हें कई रोल्स ऑफर हुए पर उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ को चुना।
गौरतलब है, सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को छोड़ने के बाद हिना बिगबॉस के सीजन 10 में भी नजर आई थीं। हिना खान ने 2009 में यह रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया में कदम रखा। इस सीरियल में उन्होंने मुख्य किरदार ‘अक्षरा’ को निभाया। हिना स्टार प्लस के अन्य धारावाहिक सपना बाबुल का…बिदाई, चांद छुपा बादल में और मास्टरशेफ इंडिया कुकिंग शो 3 में अतिथि भूमिका में दिख चुकी हैं। तो वहीं हिना खान ने स्पेन में रिएलिटी टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के आठवें सीजन में भी भाग लिया था।
हाल ही में टेलीविजन की एक्ट्रेस हिना ने 15 अगस्त के मौके पर वंदे मातरम गीत रिकॉर्ड किया। यह गीत उन्होंने एक शो के लिए रिकॉर्ड करवाया। इसके चलते यह गीत कई चैनल्स पर भी दिखाई देगा। माना जा रहा है कि इस गीत को गाने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन्स भी आ सकते हैं। वहीं इसको लेकर हिना का कहना है कि जिन्हें ‘वंदे मातरम’ कहना ठीक नहीं लगता तो यह उनका निजि फैसला हो सकता है। मुझे उस इनकार से कोई दिक्कत नहीं है। वहीं अगर मैं वंदे मातरम गाती हूं तो यह मेरा निजि फैसला और पसंद है। इस पर किसी को ऐतराज करने का कोई हक नहीं। ‘