Friday, March 29, 2024
featured

गिरते बालो को न करे नजरअंदाज,बालों का इस तरह रखें खयाल

SI News Today

अगर आपके बाल झड़ते हैं तो  परेशान होने की जरूरत नहीं है आप उनकी सही देखभाल करें ,ताकि आपके बाल मजबूत बने रहें।

हॉट आॅयल ट्रीटमेंट
आॅलिव आॅयल को गुनगुना गर्म कर लें। फिर इसे अपनी उंगलियों की मदद से पहले स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं और इसे बालों की टिप्स तक लगाएं। हेयर ड्रायर से गर्म की हुई टॉवल को बालों में 30 मिनट के लिए रैप करें। इसके बाद शैंपू कर लें।
एग योक ट्रीटमेंट
एक एग के सिर्फ  पीले पार्ट में दो टेबलस्पून आॅलिव आॅयल मिक्स करें और इस मिक्सचर को गीले बालों में आधे घंटे तक लगाने के बाद बालों को धो लें।
विटामिन ई ट्रीटमेंट
अगर आपके पास विटामिन ई कैपसूल्स हैं तो आपके लिए सबसे आसान रेमेडी होगी। इसके लिए विटामिन ई के पांच से छह कैपसूल्स को तोड़कर इन्हें अपने रेग्युलर शैंपू में मिलाएं और इसे नॉर्मली यूज करें। कुछ दिनों में आपको बालों में बड़ा फर्क नजर आएगा।
लॉवर ट्रीटमेंट
गुड़हल का फूल और इसकी पत्तियां भी हेयरफॉल को रोकने में काफी हेल्पफुल होती हैं। इसके लिए एक गुड़हल के फूल की पत्तियों को पीसकर अपने स्कैल्प पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर बालों को शौंपू कर लें।

SI News Today

Leave a Reply