Friday, April 19, 2024
featured

नाहिद के सपोर्ट में आगे आए सलीम खान

SI News Today

असम की उभरती सिंगर और ‘इंडियन आइडल जूनियर’ की रनर अप नाहिद आफरीन को गाने और स्टेज पर परफॉर्म करने से रोकने के लिए 46 मौलानाओं द्वारा जारी किए गए फतवे का जमकर विरोध हो रहा है। इसी कड़ी में अब सलमान खान के पिता और जाने-माने राइटर-फिल्ममेकर सलीम खान भी नाहिद के सपॉर्ट में आगे आए हैं। उन्होंने कहा है कि इस तरह के कथित धर्मगुरुओं की ऐसी हरकतों वजह से इस्लाम के फॉलोअर्स को बहुत शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

सलीम खान ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मीडिया उन्हें धर्मगुरु या मौलाना कहता है और इसी वजह से उन्हें लोग इन्टलेक्चूअल मानते हुए उनकी रिस्पेक्ट करते हैं, जिसके वो कतई हकदार नहीं हैं। उन्हें यह तक नहीं पता कि फतवा कोई आदेश या फैसला नहीं है, बल्कि वह इस्लामिक विद्वानों के द्वारा दिया जाने वाला एक ऑपिनियन मात्र होता है। मोहम्मद साहब ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी किसी भी मुद्दे को लेकर कोई फतवा जारी नहीं किया। इन तथाकथित धर्मगुरुओं की वजह से आज इस्लाम के फॉलोअर्स को भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।’

इस बीच असम के एक और मशहूर सिंगर पापोन ने भी नाहिद अफरीना का समर्थन किया है। पापोन ने ट्वीट किया, ‘नाहिद अफरीन को निशाना बनाने वाले लोग आगामी पीढ़ी का भरोसा खो रहे हैं और एक उदासीन और ठंडी प्रतिक्रिया देने वाली पीढ़ी तैयार कर रहे हैं! यह अनुचित है।’ आफरीन 2015 में ‘इंडियन आइडल जूनियर’ में उपविजेता रही थीं। नाहिद ने सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘अकीरा’ से बॉलिवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर अपने करियर की शुरुआत की है। हालांकि इन फतवों के जवाब में नाहिद यह साफ कर चुकी हैं कि वह इससे नहीं डरतीं हैं। वह ताउम्र गाती रहेंगी और कार्यक्रम पेश करती रहेंगी।

SI News Today

Leave a Reply