Thursday, April 25, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

फारुक अब्दुल्ला: अगर आप कश्मीर में दिल जीतना चाहते हैं तो स्वायत्तता बहाल करें…

SI News Today

श्रीनगर: विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि अगर केंद्र कश्मीर के लोगों के दिल जीतना चाहता है तो उसे राज्य की स्वायत्ता बहाल करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘अगर आज हम विलय और स्वायत्ता की शर्त पर बात करें तो क्या हम पर गद्दार और राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगाया जाना चाहिए? हमारी वफादारी का क्या यही तोहफा है ? हम प्यार से आपके (भारत) साथ आए, लेकिन आपने हमारे प्यार को नहीं समझा और हमारे पास जो था सब ले लिया. फिर आप पूछते हैं, हम आपको क्यों नहीं अपनाते.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसे याद रखें , जम्मू, कश्मीर और लद्दाख आपको तब तक नहीं अपनाएगा जब तक कि आप लोगों के दिल जीतने की कोशिश नहीं करेंगे. और अगर आप हमारा दिल जीतना चाहते हैं तो हमें हमारी स्वायत्तता वापस कीजिए.’’अब्दुल्ला यहां शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों के सत्र को संबोधित कर रहे थे. यह सत्र 15 साल के अंतराल के बाद हुआ. सत्र के दौरान अब्दुल्ला नेकां के अध्यक्ष फिर से निर्वाचित हुए.

कश्मीर पर परस्पर-विरोधी बयान जारी करना बंद करें: उमर अब्दुल्ला
वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह अपने मंत्रियों को कश्मीर मुद्दे पर परस्पर-विरोधी बयान जारी नहीं करने का निर्देश दें. जितेंद्र सिंह के एक हालिया बयान का हवाला देते हुए उमर ने सवाल किया कि केंद्र ने बातचीत के लिए विशेष प्रतिनिधि की नियुक्ति क्यों की है. दरअसल, प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा था कि ‘कश्मीर मुद्दे जैसी कोई चीज नहीं है.’

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर ने कहा कि ‘कई केंद्रीय मंत्रियों की ओर से परस्पर विरोधी बयान आने की वजह से’ खुफिया ब्यूरो के पूर्व प्रमुख दिनेश्वर शर्मा असमंजस में पड़ जाएंगे. शर्मा को हाल ही में कश्मीर मुद्दे पर सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के लिए वार्ताकार नियुक्त किया गया है. उमर ने आरोप लगाया कि कि केंद्र सरकार के मंत्री प्रधानमंत्री की नहीं सुनते हैं.

SI News Today

Leave a Reply