Thursday, March 28, 2024
featuredदेश

छत्तीसगढ़ के 13 तीर्थयात्री नेपाल-तिब्बत सीमा पर फंसे…

SI News Today

13 pilgrims from Chhattisgarh stranded on Nepal-Tibet border

छत्तीसगढ़ से मानसरोवर यात्रा पर गए 13 तीर्थयात्री खराब मौसम के चलते फंस गए हैं. सभी तीर्थयात्री जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के तिल्दा नेवरा ब्लॉक के हैं. बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री मानसरोवर की यात्रा पूरी कर वापस लौट रहे थे तभी खराब मौसम के चलते वे नेपाल-तिब्बत सीमा पर फंस गए. तीर्थयात्रियों में 5 महिलाएं भी शामिल हैं. तिल्दा से मानसरोवर की यात्रा पर गए प्रदीप अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अशोक पटेल, संतोष शर्मा के मुताबिक उन्होंने मानसरोवर की यात्रा तो पूरी कर ली है.

लेकिन वापसी में ये लोग पिछले तीन दिनों से तिब्बत और नेपाल की पहाड़ियों के बीच हिल्सा में रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी तीर्थयात्री 24 जून रविवार को दिल्ली होकर काठमांडू पहुंचे थे. मानसरोवर यात्रा पूरी कर वे रविवार एक जुलाई को वापस काठमांडू के लिए निकले थे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वे वहीं फंस गए.

SI News Today

Leave a Reply