हिंदी सिनेमा में कालीचरण, अपनापन, नागिन जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं अपने जमाने की फेमस एक्ट्रेस रीना रॉय एक बार फिर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नजर आएंगी। वह पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं और अब छोटे पर्दे से वापसी करने जा रही हैं। वह बहुत जल्द एक टीवी शो में दिखाई देंगी। रीना 16 साल बाद अपने इस कमबैक को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। रीना ने एक्टिंग में अपनी वापसी को लेकर बताया कि वह पिछले काफी समय से अपनी बेटी और परिवार की देखभाल में लगी हुई थीं। वह अपने इस कमबैक को लेकर काफी खुश हैं।
रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में कालीचरण, नागिन, अपनापन और विश्वनाथ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। रीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह पिछले 16 साल से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं। रीना अब बहुत जल्द विकास गुप्ता के शो से वापसी करेंगी। रीना चाहती हैं कि अब जल्द ही इस शो पर काम शुरू हो जाए। उन्होंने कहा मैं दिल को छूने वाले रोल का इंतजार कर रही थी। रीना 7 जनवरी को स्पेशल शो बातें कही अनकही में भी नजर आएंगी। इस दिन रीना का जन्मदिन होता है।
रीना ने इस इंटरव्यू के दौरान अपने एक्टिंग के दिनों की भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने अपने क्रश को लेकर भी बात की। रीना ने बताया कि वह एक्टर राजेश खन्ना की बहुत बड़ी फैन थीं और उनकी एक झलक पाने की चाह में अक्सर उनके बंगले के चक्कर काटा करती थीं। उन्होंने बताया कि वह गुडलुकिंग एक्टर्स को काफी पसंद करत थीं। उनका सबसे बड़ा क्रश एक्टर मनोज कुमार पर था। लेकिन रीना रॉय को उनके साथ कभी काम करने का मौका नहीं मिला। रीना ने बताया कि उनकी मां ने ये नहीं होने दिया कि कहीं वो उनके (मनोज) पैरों पर गिर कर ये ना कह दें कि मैं आपके घर का सारा काम कर लूंगी बस मुझे रख लो। बता दें रीना रॉय राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक्टर्स के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आ चुकी हैं।