Sunday, September 15, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

17 साल की कश्‍मीरी लड़की ने अलगाववादियों को दिया जवाब, देखिए…

SI News Today

कश्मीर की 17 वर्षीय एक लड़की ने बड़गाम स्थित अपने घर की छत पर भारतीय तिरंगा फहराकर अलगाववादियों और उनके समर्थकों को करारा जबाव दिया है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली इस लड़की का नाम शबरोज़ा है। शबरोज़ा का कहना है कि “मैं भारतीय थी, भारतीय हूं और भारतीय ही रहूंगी।” इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में शबरोज़ा ने कहा ” 40 लोग आए थे झंडा उतरवाने के लिए लेकिन हमने झंडा नहीं उतारा और उनसे कह दिया कि हम इसी झंडे के नीचे मरेंगे लेकिन इसे नीचे नहीं उतारेंगे। हमारे दोस्त कहते हैं कि झंडा नीचे क्यों नहीं उतारती हो लेकिन हम उनसे कहते हैं कि हम हिन्दुस्तानी खाते हैं इसलिए हम झंडा नीचे नहीं उतारेंगे। हम किसी से नहीं डरते।”

वहीं इस मामले को लेकर डॉ. अली मोहम्मद मीर जो कि बीजेपी से जुड़े हुए हैं, उनका कहना है कि राज्य में बहुत से राष्ट्रभक्त हैं। इंटरव्यू में मीर ने कहा “मुझे लगता है कि राज्य में 95 प्रतिशत लोग देशभक्त हैं जो कि समझते हैं कि हिन्दुस्तान हमारा है लेकिन कुछ लोगों पर दबाव है कि वे पाकिस्तान का नारा देते हैं। पाकिस्तान की नापाक कोशिशों से यहां का माहौल बिगड़ा है लेकिन वह अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा। हमसे कई लोगों ने तिरंगे को उतारने के लिए कहा लेकिन हमने उनसे कह दिया कि ये जगह हिन्दुस्तान की है और हमने झंडा लगा दिया है जो कि हमारा फर्ज है और हम इसे नीचे नहीं उतारेंगे।”

वहीं शबरोज़ा के इस जज्बे की सोशल मीडिया यूजर्स काफी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “बेटा आपकी हिम्मत की हम दात देते हैं लेकिन आपको सतर्क रहना पड़ेगा। कश्मीर के कुछ सिरफिरे नुमाइंदे सबको चोट पहुंचाने पर तुले हैं। हम नहीं चाहते कि हमारी बिटिया को किसी भी हाल में तकलीफ पहुंचे। अल्लाह सभी पर रहम करे। एक ने लिखा शाबाश बहन शबरोज़ा, पूरे देश को आप पर गर्व है। भारतीयता कश्मीरियों की पहली पहचान है।”

SI News Today

Leave a Reply