Wednesday, April 30, 2025
featured

200 करोड़ क्लब में शामिल हुई सुपरस्टार विजय की फिल्म ‘मरसल’…

SI News Today

साउथ के सुपरस्टार विजय की फिल्म मरसल का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के पार चला गया है। इसी के साथ ही फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म के चेन्नई बेस्ड डिस्टीब्यूटर्स ने ऑफीशियली अनाउंसमेंट कर कहा कि फिल्म मरसल 12 दिन में वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की फिल्म के बाद अब साउथ की ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली दूसरी तमिल फिल्म बन गई है।

वहीं रजनीकांत और प्रभास के बाद विजय तीसरे ऐसे साउथ इंडियन एक्टर बन गए हैं जिनकी फिल्म 200 करोड़ की ग्रॉसिंग पार कर चुकी है। इसके अलावा मरसल ने मार्किट में कई लिहाज से नए रिकॉर्ड बनाए हैं। केरला में सुपरहिट होते के साथ ही फिल्म ने 19 करोड़ कमाए। वहीं इसके बाद नॉन-मलयालम होते हुए भी यह फिल्म राज्य में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

मलेशिया में मरसल फिल्म ने 12 दिनों में 17 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके अलावा कबाली और दिलवाले के बाद ये फिल्म पूरे भारत में बिगेस्ट ग्रॉस गेन करने वाली तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। भारत के बाहर, 11 मिलियमन डॉलर यानी 71 करोड़ रुपए कमा चुकी है। वहीं बाहुबली और रईस के बाद यह फिल्म इस साल ओवरसीस के मामले में तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है।

SI News Today

Leave a Reply