बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मनाली वाला बंगला कई बार सुर्खियों में आया है. कंगना के इस बंगले में 8 कमरे हैं. वहीं कंगना के बंगले के सामने खूबसूरत पहाड़ दिखाई देते हैं. कंगना का यह बंगला काफी वक्त पहले ही बन कर तैयार हो गया था लेकिन उन्होंने हाल ही में अपने परिवार के साथ अपने इस नए घर में गृहप्रवेश किया है. कंगना ने यहां पहले परिवार के साथ पूजा की और उसके बाद उन्होंने पूरू रीती रिवाजों के साथ अपने घर में गृहप्रवेश किया. यहां पूजा के वक्त कंगना की गोद में उनकी बहन का बेटा पृथ्वीराज भी नजर आए.
बता दें, कंगना को फिल्म ‘क्वीन’ से खास पहचान मिली थी. कंगना अपनी फिल्मों में ज्यादातर सशक्त किरदार निभाती हैं. वह जल्द ही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं और कई बार फिल्म के सेट से कंगना की तस्वीरें भी सामने आई हैं. कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. कंगना ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत भी की और घुड़सवारी से लेकर तलवारबाजी तक काफी कुछ सीखा. कंगना की यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है.