भोजपुरी फिल्मों के स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘मुकद्दर’ वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को वेब म्यूजिक नाम के वैरिफाइड यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है और इसे 7 दिन के भीतर 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इतना ही नहीं वीडियो को 30 हजार से ज्यादा लोग अब तक लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया और एक यूजर ने तो इस फिल्म की तुलना हॉलीवुड मूवी तक से कर डाली है। बता दें कि एक्टर पवन सिंह की शादी के बाद से भोजपुरी सिनेमा से जुड़े कुछ वीडियो टॉप ट्रेंड में आ गए हैं।
फिल्म की बात करें तो इसमें खेसारी लाल और राघवानी के अलावा शमीम खान और एयाज खान अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी लिखी है शेखर वर्मा ने और गानों के लिरिक्स लिखे हैं कवि प्यारे लाल यादव और आजाद सिंह ने। फिल्म के निर्देशन का निर्देशन किया है मधुकर आनंद ने और प्रोड्यूसर हैं वसीम एस. खान ने। शालीमार प्रोडक्शन और एस.के. फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म यूट्यूब पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के लीड एक्टर खेसारी लाल यादव के बारे में बता दें कि वह भोजपुरी सिनेमा के लिए अभिनय के साथ-साथ सिगिंग और मॉडलिंग भी करते हैं।
खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “मां भेटाई मेला में” से की थी। यह फिल्म साल 2012 में आई थी और तब से अब तक महज 5 साल में खेसारी लाल ने भोजपुरी सिनेमा में अच्छी लोकप्रियता हासिल कर ली है। वह फिल्म बलमा बवाली, भोला के दरबार चली, देहाती नाचनेवाली और ऐसे ही कई भोजपुरी प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। खेसारी लाल ने टी-सीरीज, ऐंजल म्यूजिक म्यूजिक और ऐसे ही कई अन्य बैनर्स के लिए गाने गाए हैं जो कि काफी लोकप्रिय हुए हैं।