अभिनेता सलमान खान ने जब से फिल्म ‘रेस 3’ साइन की है वो चर्चा में बने हुए हैं. सलमान खान फिलहाल अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ कि शूटिंग निपटाने में लगे हुए हैं लेकिन ‘रेस-3’ को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं.
‘रेस 3’ का निर्देशन रेमो डिसूजा करेंगे और खबर है कि रेमो फिलहाल अपनी इस फिल्म के लिए लोकेशन फाइनल करने में लगे हुए हैं. सलमान ने ‘रेस 3’ साइन करने से पहले शर्त रखी थी कि फिल्म का निर्देशन रेमो करेंगे और प्रोड्यूसर्स ने इसे मान लिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सलमान खान ने ‘रेस 3’ के प्रॉफिट में 70 प्रतिशत हिस्सा अपने पास रखने की मांग की है और खबरों को मुताबिक प्रोड्यूसर्स इसके लिए भी तैयार हो गए हैं. हालांकि सलमान अपनी पिछली फिल्मों के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेते रहे हैं. लेकिन ये पहली बार है जब उन्होंने इतने बड़े हिस्से की मांग की है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों खबर आई थी कि आमिर खान ने भी अपनी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के प्रॉफिट में से 70 प्रतिशत हिस्सा मांगा है और अब सलमान ने भी लगभग वैसी ही मांग कर दी हैं.
ये बात सब जानते हैं कि सलमान और आमिर खान को इंडस्ट्री में कोई ना नहीं कह सकता और यही वजह है कि निर्माता अक्सर इन दोनों सितारों की हर शर्त मान लेते हैं.