Friday, November 29, 2024
featured

90 के दशक में बच्चों के चहेते सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ अब दिखते हैं ऐसे

SI News Today

अगर आपका बचपन 90 के दशक में बीता है तो आपको लाल ड्रेस वाला शक्तिमान जरुर याद होगा। वही शक्तिमान जिसके पास अद्वितीय शक्तियां थीं और जो गोल-गोल चक्कर लगाकर हवा में उड़ना जानता था। शक्तिमान भारत का पहला सुपरहीरो था जो बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ था। 1997 से लेकर 2005 तक हर रविवार दोपहर 12 बजे दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले इस आधे घंटे के धारावाहिक में शक्तिमान का मुख्य किरदार निभाया था मुकेश खन्ना ने। मुकेश खन्ना लंबे समय से टेलीविजन और फिल्मों की स्क्रीन से गायब हैं। आजकल भले वह एक्टिंग में सक्रिय नहीं हैं लेकिन वो अपने दो एक्टिंग स्कूलों के माध्यम से नई पीढ़ी को एक्टिंग के गुर जरुर सिखा रहे हैं।

देश को शक्तिमान के रुप में पहला सुपरहीरो देने वाले मुकेश खन्ना ने अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत हिंदी फिल्म रुह से की थी लेकिन उन्हे दूरदर्शन के बहुचर्चित धारावाहिक महाभारत से लोकप्रियता मिली। महाभारत में मुकेश खन्ना द्वारा निभाया गया भीष्म पितामह का किरदार उनके व्यक्तित्व से कुछ इस तरह से चिपक गया कि उसके बाद उन्हे बड़ी उम्र के ही किरदार निभाने के ऑफर मिलने लगे।

23 जून 1958 को मुंबई में जन्में मुकेश खन्ना साइंस में स्नातक हैं। जेवियर्स से स्कूलिंग करने वाले मुकेश ने तब अभिनय करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। वह प्लास्टिक इंजीनियर बनने का ख्वाब देखा करते थे जबकि उनके बड़े भाई जगदीश खन्ना एक्टर बनना चाहते थे लेकिन पिता के दबाव के चलते उन्हे फैक्ट्री में नौकरी करनी पड़ी। उन्ही की प्रेरणा से मुकेश अभिनय की ओर मुड़ गए। उन्होने पुणे के भारतीय फिल्म एंड टेलीविजन संस्थान से अभिनय की पढ़ाई पढ़ी है जहाँ लोकप्रिय फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और शक्ति कपूर इनके बैचमेट थे।

महाभारत में भीष्म पितामह का रोल मिलने से पहले मुकेश ने तकरीबन 15 बालीवुड फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया था जिनमें ज्यादातर रिलीज भी नहीं हो पाईं थीं। लेकिन महाभारत में बेहद कम उम्र में पितामह का रोल निभाने के बाद मुकेश खन्ना को बड़ी उम्र के रोल मिलने लगे। मुकेश खन्ना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि इसी छवि को तोड़ने के लिए उन्होने शक्तिमान बनायी जिसने उन्हे देश के पहले सुपरहीरो के तौर पर स्थापित कर दिया। मुकेश अपने एक्टिंग कैरियर को तीन हिस्सों में बांटते हैं। पहला महाभारत से पहले का दौर, दूसरा महाभारत के बाद का दौर और तीसरा शक्तिमान के बाद का दौर।

टेलीविजन के दो मशहूर धारावाहिकों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाकर उन किरदारों को अमर कर देने वाले मुकेश खन्ना ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी काम किया है। उन्होने तहलका,सौगंध, यलगार, हिम्मत, सौदागर जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं हैं। शक्तिमान के बाद मुकेश दूरदर्शन के धारावाहिक सौतेला में भी नजर आए जिसका निर्माण उन्होने खुद किया था। स्टार प्लस के लोकप्रिय धारावाहिक प्यार का दर्द है,मीठा मीठा प्यारा प्यारा में नाना के किरदार में नजर आए मुकेश खन्ना फिलहाल शक्तिमान को नए रुप में लाने की तैयारी के कारण चर्चा में हैं। 57 साल के हो चुके अविवाहित अभिनेता मुकेश उसमें भी खुद ही शक्तिमान का किरदार निभाएंगे। वर्तमान में मुकेश खन्ना भारतीय बाल फिल्म सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं।

SI News Today

Leave a Reply