Tuesday, September 17, 2024
featuredमहाराष्ट्र

समुद्र में डूबी महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर 40 बच्चों से भरी नाव…

SI News Today

महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर दहानू के पास समुद्र में बच्चों से भरी एक नाव समुद्र में डूब गई है। हादसा समुद्र तट से 2 नौटिकल मिल (3.70 KM) दूर हुआ है। इस नाव में 40 बच्चे सवार थे।

दुखद बात है कि इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 32 बच्चों को बचा लिया गया है। लेकिन 4 बच्चे अभी लापता हैं। ये बच्चे के एल पोंडा स्कूल के थे और पिकनिक मनाने आए थे।

SI News Today

Leave a Reply