Monday, October 7, 2024
featured

एक मुर्दा जो असल में है जिंदा! ऐसी है फिल्म ‘अनवांटेड’…

SI News Today

क्या होता है जब एक जीवित व्यक्ति को मरा हुआ घोषित कर दिया जाता है? इसी अनूठे विषय पर आधारित है फिल्म ‘अनवांटेड’. ये फिल्म मंगल नाम के एक ऐसे जीवित किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दिव्यांग है. वो बाकी आम लोगों की तरह हर चीज करता है, शारीरिक रूप से फिट भी है और वो किसी से मोहब्बत भी करता है, मगर उसके पास अपने ही जिंदा होने का कोई कानूनी दस्तावेज नहीं है.

निर्देशन‌ के क्षेत्र में डेब्यू करने जा रहे निर्देशक दिलीप देव ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. गौरतलब है कि ये फिल्म सत्य घटना पर प्रेरित है और ऐसे लोगों की सच्चाइयों को सामने लाने की कोशिश करती है, जिन्हें महज इसलिए जीते जी मृत घोषित कर दिया जाता है क्योंकि इन लोगों के पास खुद को जिंदा साबित करने के लिए किसी तरह के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं होता है.

ये रहा फिल्म का पोस्टर.
क्या होता है जब आप जीवित होते हो, लेकिन आपको आधिकारिक रूप से मरा हुआ बता दिया जाता है? इस राज को जानने और समझने के लिए जल्द ही आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों का रुख कीजिएगा.
इस फिल्म को मधुमिता रॉय ने प्रोड्यूस किया है.

SI News Today

Leave a Reply