Wednesday, April 30, 2025
featured

राजी फिल्म से आलिया का फर्स्ट लुक किया गया रिवील, देखिये…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जल्द ही अपनी अप-कमिंग फिल्म ‘राजी’ में नजर आएंगी। इसके चलते इस फिल्म में आलिया का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। सोशल मीडिया के जरिए इस फिल्म में आलिया का फर्स्ट लुक रिवील किया गया है। आलिया इस पोस्टर में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनका मासूम चेहरा दर्शकों को काफी भा रहा है। आलिया पोस्टर में सूट में नजर आ रही हैं।

बता दें, इस फिल्म में आलिया भट्ट के अपोजिट विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे। विक्की इससे पहले ‘मसान’ और ‘रमन राघव’ में भी नजर आ चुके हैं। तो वहीं इस फिल्म में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान भी अभिनय करती हुई दिखाई देंगी। आपको बता दें, कहानी कश्मीर की वादियों के बीच बुनी गई है।

यह कहानी एक कश्मीरी लड़की और एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी की है। यह फिल्म हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लोकेशन पंजाब, कश्मीर और मुंबई की हैं। फिल्म मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी है, जो अगले साल 11 मई को रिलीज होगी।

SI News Today

Leave a Reply