Thursday, September 19, 2024
featured

आराध्या ने अमिताभ बच्चन को पहनाया अपना हेयर बैंड, देखिये…

SI News Today

नए साल के मौके पर बॉलीवुड के बिग-बी यानि अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी पोती के साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन अपनी पोती का हेयर बैंड पहने लड़कियों की तरह शरमाते से नजर आ रहे हैं। तस्वीर को ब्लू टिंट दिया गया है और बिग-बी के ठीक बगल में खड़ी आराध्या जोर से चीख रही है। फोटो के कैप्शन में अमिताभ बच्चन ने लिखा- आराध्या ने अपना ‘टियारा’ हैयर बैंड अपने दादा जी को पहना दिया है और… अब वह डर गई है। 2018 शुभ हो।

अमिताभ और आराध्या की इस तस्वीर को महज 2 घंटे के भीतर 3 लाख से ज्यादा लोगों लाइक और शेयर किया है। अमिताभ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आएंगे। बताया यह जा रहा है कि फिल्म में उनका किरदार समुद्री लुटेरों का होगा लेकिन अब तक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज होने से पहले कुछ भी कहा जाना बड़ा मुश्किल है। फिल्म में कैटरीना कैफ भी अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।

बता दें कि आराध्या की तस्वीर के अलावा अमिताभ ने एक और तस्वीर अपने अकाउंट से शेयर की है जिसमें आराध्या रेड कलर की ड्रेस पहने नव्या नवेली नंदा के साथ नजर आ रही है।

SI News Today

Leave a Reply