बॉलीवुड में बादशाह के नाम से मशहूर शाहरुख खान पिछले काफी समय से अपनी एक बुरी आदत से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी लेकिन अब उन्होंने इसे काफी कम कर लिया है। डेक्कन क्रॉनिकल के साथ हुई बातचीत में एक्टर ने बताया कि मैंने सिगरेट पीना कम कर दिया है। उन्हें अपनी इस आदत के लिए कई बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थल पर उन्हें सिगरेट पीने की वजह से जुर्माना भी चुकाना पड़ा है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इस समय शाहरुख खान आनंद एल राय की फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। हाल ही में एक इवेंट के दौरान एक्टर से पूछा गया था कि उन्होंने इस साल कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं। तो शाहरुख बताते हैं कि उन्होंने, ‘लिप्स्टिक अंडर माय बुरका’ देखी, आनंद सर की ‘शुभ मंगल सावधान’ देखी, ‘दंगल’ मैंने इस साल देखी। ‘एक था टाइगर’ देखी अभी, सॉरी ‘टाइगर जिंदा है’। ‘बरेली की बरफी’ भी देखी। अब पिक्चरें ही देखता रहूं या मैं काम भी करूं।’
इसके बाद शाहरुख खान ने सलमान खान को बर्थडे विश किया था। बता दें कि शाहरुख खान ‘जियो’ के इवेंट पर मौजूद थे। इसके चलते शाहरुख ने सलमान को विश करते हुए ‘जियो’ का भी प्रचार कर दिया। शाहरुख गाना गाते हुए कहते हैं, ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार…देखो दोनों काम कर लिए मैंने। भगवान उन्हें खूब तरक्की दें। मैं उनके फार्म में जाना चाहता था लेकिन मेरे बच्चे यही हैं। तो मैंने उसे मेसेज किया कि जब तू वापस आएगा फिर हम सेलीब्रेट करेंगे।’