बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड में हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन की इनकी कई फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं। शेयर होते ही ये फोटो मीडिया और फैन्स के बीच वायरल भी हो गईं। जहां शेयर की गई तैमूर की फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं करीना के लुक को लेकर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। न्यू ईयर पार्टी के दौरान करीना काले रंग की ड्रैस में नजर आईं हैं। उनकी इस फोटो पर फैन्स काफी कमेंट कर रहे हैं।
नए साल के स्वागत के लिए करीना और सैफ बेटे तैमूर के साथ स्विट्जरलैंड की खूबसूरत वादियों में जमकर इंज्वॉय करते दिखे। इस मौके पर करीना ने पार्टी के लिए खास ब्लैक ड्रैस पहनी थी। जिसे फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने तैयार किया था। उनकी कुछ फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं। जिनमें वह ब्लैक कपड़ों में पोज दिते नजर आ रही हैं। करीना की इस फोटो पर लोगों ने उनके स्टाइल की तो तारीफ की है लेकिन सबने उनके मेकअप की काफी जमकर आलोचना की है। कुछ लोग करीना के मेकअप को लेकर कमेंट कर रहे हैं। एक इंस्टा यूजर का कहना है कि इनके चेहरे पर क्या हुआ है। वहीं एक यूजर ने लिखा कि वह खुद को अच्छा दिखाने की कुछ ज्यादा ही कोशिश कर रही हैं। एक फैन ने लिखा कि वह चेहरे से काफी भयानक लग रही हैं।
बता दें ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब करीना के उनके लुक के लिए इस तरह ट्रोल किया गया हो। इससे पहले वह सैफ अली खान के बर्थडे के मौके पर भी फैन्स द्वारा ट्रोल की गई थीं। सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके लुक की काफी आलोचना की गई थी।