पिछले दिनों बॉलीवुड स्टार तापसी पन्नू को लेकर खबरें थीं कि तापसी का उनके कथित बॉयफ्रेंड मेथियस बोई से ब्रेक अप हो गया है। माना जा रहा था कि तापसी की जिंदगी में अब कोई और आ गया है जिसका सारा इफेक्ट उनके रिलेशन पर पड़ रहा है। तापसी के करीबी सूत्र के मुताबिक ये सब मात्र अफ्वाह है। तापसी और मेथियस हाल ही में साथ गोवा छुट्टियों पर गए थे। सोर्स के मुताबिक तापसी की बहन शगुन भी मेथियस के काफी करीब हैं। इसके चलते तापसी और मेथियस के साथ शगुन भी गोवा में उनके साथ थीं।
एक जनवरी को प्रीमियर बैडमिंटन लीग होने के चलते मेथियस न्यू इयर पर तापसी के साथ नहीं थे। सोर्स ने ये भी बताया कि अक्सर मेथियस के माता-पिता मुंबई आते हैं। वहीं तापसी शूटिंग में कितना भी बिजी हों, वह मेथियस के माता-पिता के लिए हमेशा वक्त निकालती हैं और उनके साथ टाइम स्पेंड करती हैं। तापसी और मेथियस करीब 4 साल से साथ हैं। दोनों की मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी।
बता दें, तापसी अब तक बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तापसी पन्नू बेबी, पिंक, नाम शबाना जैसी बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं तापसी वरुण धवन के साथ फिल्म सलमान खान की जुड़वा के सीक्वल ‘जुड़वा 2’ में नजर आई थीं। वरुण धवन, तापसी पन्नू और जैकलीन फर्नांडिज स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई।