Saturday, September 14, 2024
featured

अर्शी खान के बाद अब पुनीश शर्मा हो सकते हैं घर से बाहर…

SI News Today

पिछले हफ्ते सभी को चौंकाते हुए घर से शांत स्वभाव वाले हितेन तेजवानी को बेघर होना पड़ा था। जिसके लिए दर्शकों ने शिल्पा शिंदे को जिम्मेदार ठहराया था। मगर एक्ट्रेस का कहना था कि हितेन एक मजबूत सदस्य थे जो आगे जाकर उनके लिए खतरा बन सकते थे। इसी वजह से उन्होंने तेजवानी को बाहर करने के लिए वोट दिया था। इसके बाद कल के एपिसोड मे अर्शी खान को घर से बाहर कर दिया गया। अब जो बड़ा सवाल दर्शकों के जेहन में घूम रहा है वो है कि आज कौन बाहर जाएगा। बहुत से पोल के जरिए आज के वीकेंड का वार में पुनीश शर्मा के बाहर जाने के बहुत ज्यादा चांस हैं। उन्हें दूसरे सदस्यों के मुकाबले बाहर होने के लिए सबसे कम वोट मिले हैं।

इस हफ्ते की शुरुआत में बिग बॉस ने हिना खान को छोड़कर सभी घरवालों को खुद नॉमिनेट किया था। ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि सभी ने घर का एक महत्वपूर्ण नियम तोड़ा था। सभी खुलेआम नॉमिनेशन की प्लानिंग करते हुए कैमरे पर नजर आए थे। जिसकी वजह से बिग बॉस ने यह कदम उठाया था। इस हफ्ते घर के अंदर जहां पुरानी दोस्ती टूटती हुई दिखाई दीं वहीं नई दोस्ती भी देखने को मिली। हिना और प्रियांक के बीच विकास को लेकर झगड़ा देखने को मिला। जिसके बाद प्रियांक ने हिना से अपनी दोस्ती तोड़ दी।

इसके अलावा अर्शी और आकाश की दोस्ती में भी दरार देखने को मिली। घर के अंदर खान ददलानी को नॉमिनेट करने के लिए कहती हुईं दिखाई दीं। वहीं बंदगी कालरा के बाहर होने के बाद से पुनीश काफी सेफ गेम खेलते हुए दिखाई दे रहे थे। उनका यह गेम प्लान दर्शकों को पसंद नहीं आया। इसी वजह से उन्हें सबसे कम वोट मिले।

SI News Today

Leave a Reply