दुबई में आकस्मिक मौत की खबर के बाद बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी का पार्थिव शरीर देर रात भारत पहुंच सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि दुबई पुलिस जल्द ही श्रीदेवी के शव को जल्द ही उनके परिवार वालों को सौंप देगी. उधर मुंबई में श्रीदेवी के निधन से हैरान और दुखी सेलिब्रिटिज और फैन्स उनके पति बोनी कपूर के भाई अनिल कपूर के घर पहुंचे. अनिल के बंगले पर शोकभरा माहौल छाया रहा, जहां श्रीदेवी और उनके पति बोनी कपूर की बेटियां खुशी और जाहंवी रविवार से मौजूद हैं. अनिल बोनी के छोटे भाई हैं. अपना दुख जाहिर करने के लिए अनिल के घर जाने वालों में फिल्मकार फराह खान, करण जौहर, फरहान अख्तर, रितेश सिद्धवानी, रेसूल पूकुट्टी, सरोज खान और हनी ईरानी समेत अन्य लोग रहे.
श्रीदेवी के साथ सबसे ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हसन भी अनिल कपूर के घर पहुंचे.
जबर्दस्त कामयाब रही ‘मिस्टर इंडिया’ में श्रीदेवी का निर्देशन करने वाले शेखर कपूर भी मौजूद रहे. उनके अलावा, तबू, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, अक्षरा, श्रृति हासन, अमीशा पटेल, दिव्या दत्ता और सारा अली खान भी अनिल के घर गईं.
अनिल के आवास जाने वालों में अभिनेत्री से सियासतदान बनीं जया प्रदा और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह भी प्रमुख रहे. बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अनिल कपूर के घऱ पहुंचे.
श्रीदेवी का दुबई में शनिवार रात निधन हो गया था. उन्होंने ‘हिम्मतवाला’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘चांदनी’, ‘सदमा’, ‘नागिन’ और ‘चालबाज़’ जैसी फिल्मों में अपनी यादगार भूमिका से दर्शकों को मोहित कर दिया था.
दुबई सरकार ने सोमवार को कहा कि उनका निधन ‘‘दुर्घटनावश डूबने’’ से हुआ है.श्रीदेवी 54 साल की थीं.उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाना है.श्रीदेवी के 40 वर्षीय प्रशंसक सतीश कुमार ने कहा, ‘‘ वह बहुत जल्दी चली गईं. यह दिल तोड़ने वाला है. मैं उन्हें आखिरी बार देखने का इंतजार कर रहा हूं.’’ यह प्रशंसक अभिनेत्री को अंतिम बार देखने के लिए राजस्थान के बीकानेर से आया है.
बोनी कपूर की पहली पत्नी से जन्मे बेटे अभिनेता अर्जुन कपूर और रेखा, रानी मुखर्जी तथा शिल्पा शेट्टी कल रात अनिल के घर गए थे.पुलिस ने अनिल के बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी है और इलाके को घेर लिया है.