Saturday, September 14, 2024
featured

बिग बॉस में हार के बाद ट्विटर यूजर्स ने जमकर उड़ाई हिना की खिल्ली…

SI News Today

बिग बॉस सीजन 11 की विजेता शिल्पा शिंदे हैं। रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में शिल्पा शिंदे को विनर घोषित किया गया। उन्होंने 44 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती और साथ ही बिग बॉस सीजन 11 की ट्रोफी। बिग बॉस का चस्का कितना जबरदस्त है इस बात को आप जानते ही हैं। न्यूज चैनल्स से लेकर सोशल मीडिया तक में इसकी चर्चा है। शिल्पा शिंदे के फैन्स उन्हें बधाई देते थक नहीं रहे हैं। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर हिना खान का जमकर मजाक बनाया जा रहा है। कोई उन्हें ड्रामा क्वीन कह रहा है तो कोई ओवर एक्टर तो कोई उन्हें रोना-धोना डॉट कॉम बता रहा है। इसके अलावा कई फनी और स्पूफ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। साथ ही शिल्पा शिंदे के फैन्स हिना खान के फैन्स का मजाक बनाने से भी नहीं चूक रहे। शिल्पा के फैन्स हिना की हार के बाद ट्विटर पर बरनॉल के दाम बढ़ने की बात कर रहे हैं! दरअसल वे हिना पर तंज कस रहे हैं।

एक ट्विटर हैंडल एचएसपी (@hsp_g3ka4) ने लिखा, “कल से burnol की कीमत में भारी उछाल देखने को मिल सकती है, क्योंकि @eyehinakhan के समर्थकों की बुरी तरह से लगने के बाद बड़ी वाली जली भी है। अतः वो सारे कल kilograms में burnol खरीदेंगे।” वहीं एक ट्विटर यूजर जिगना (@jigna404) ने लिखा, “हिना खान को लगा कि बिग बॉस 11 भी एक डेली सोप शो है। उसकी ओवर ऐक्टिंग ने उसे हरा दिया।” इसी तरह से कई और मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिले हैं। कई फनी स्पूफ फोटोज भी शेयर की गई हैं। ट्विटर पर कुछ इस तरह से मजाक बनाया गया है हिना खान का।

SI News Today

Leave a Reply