Saturday, April 26, 2025
featured

पुनीश और बंदगी के बाद अब शिवाय और अनिका का किसिंग सीन हुआ वायरल..

SI News Today

छोटे पर्दे पर इन दिनों कलर्स चैनल का रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 बंदगी कालरा और पुनीश शर्मा की लव केमिस्ट्री की वजह से चर्चा में है। बिग बॉस के घर में ये दोनों कंटेस्टेंट एक दूसरे के काफी क्लोज हैं और एक दूसरे को कई बार किस करते भी नजर आए हैं। वहीं अब छोटे पर्दे पर एक और जोड़ी किस करती नजर आने वाली है। ये जोड़ी है स्टार प्लस के फेमस शो ‘इश्कबाज’ की हिट जोड़ी शिवाय और अनिका की। शो में बहुत जल्द दोनों एक दूसरे को किस करते दिखाई देंगे। इन दोनों का ये किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस शो में शिवाय का किरदार निभाने वाले नकुल मेहता और अनिका का किरदार निभाने वाली सुरभि चंदना के बीच हाल ही में एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है। जिसमें दोनों की केमिस्ट्री सबके होश उड़ा देगी। इसकी जानकारी शो की निर्माता गुल खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली है। उन्होंने शो का एक वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें दोनों लव मेकिंग सीन और किस करते नजर आ रहे हैं। दर्शकों की ये पसंदीदा जोड़ी रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला: रामलीला’ के हिट गाने ‘लाल इश्क’ पर हॉट सीक्वेंस करती दिख रही है।

वीडियो को शेयर करते हुए गुल ने लिखा, ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले…बहुत निकले मेरे अरमान मगर फिर भी कम निकले’। अब शिवाय और अनिका की इस केमिस्ट्री को देख कहना गलत नहीं होगा कि इनके इस रोमांस से छोटे पर्दे पर आग जरूर लगने वाली है। और दर्शकों को अपनी चहेती जोड़ी को इस तरह रोमांस करते देखने में काफी मजा भी आने वाला है।

SI News Today

Leave a Reply