आज अप्रैल फूल डे है. इस दिन को सब अपने ही अंदाज में मना रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी इस दिन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने एमटीवी बीट्स के शो ‘लोल अप्रैल’ में अजय देवगन के जरिए उन्हें फूल बनाए जाने का जिक्र किया.
अजय ने किया सोनाक्षी के साथ मजाक
सोनाक्षी सिन्हा का अजय देवगन ने कुछ वक्त पहले एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मजाक उड़ाया था जिसका जिसका जिक्र सोनाक्षी ने एमटीवी बीट्स के शो ‘लोल अप्रैल’ में किया है. उन्होंने बताया कि, अजय ने उनके साथ कुछ ऐसा किया है जो पहले कभी नहीं हुआ. पटियाला में ‘सन ऑफ सरदार’ की शूटिंग के दौरान जब पूरी टीम डिनर कर रही थी तो अजय सर एक कटोरी में गाजर का हलवा लेकर आए और उन्होंने को-स्टार्स से कहा कि इसे चखिए ये बहुत स्पेशल और स्वादिष्ट है.
हालांकि, मैं गाजर का हलवा नहीं खाती लेकिन उनके बार-बार ऐसा कहने पर मैंने एक चम्मच हलवा खा लिया. मुझे नहीं पता था कि वो हलवा नहीं बल्कि मिर्च का पेस्ट था. मेरे कानों से धुआं निकलने लगा और आंखों से पानी आ गया. मेरे साथ किसी ने इससे पहले इतना तीखा मजाक कभी नहीं किया.
सोनाक्षी ने शेयर किया फनी वीडियो
सोनाक्षी सिन्हा वैसे ही बहुत चुलबुली हैं. शरारत करना उन्हें भी कम पसंद नहीं. कुछ ऐसा ही किया है उन्होंने एक वीडियो में जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. ये वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.