Saturday, October 5, 2024
featured

रणवीर सिंह की फिल्‍म में नजर आएंगे अजय देवगन, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी, कई हिट फिल्‍में एक साथ दे चुकी है. अब रोहित शेट्टी रणवीर सिंह के साथ एक्शन पैक्‍ड मसाला फिल्‍म ‘सिंबा’ ला रहे हैं, लेकिन इस फिल्‍म में भी रोहित के लक्‍की चार्म अजय देवगन नजर आने वाले हैं. रोहित शेट्टी ने अब तक 13 फिल्‍में डायरेक्‍ट की हैं और इनमें से 10 फिल्‍मों में अजय देवगन ने उनके साथ काम किया है. अब अपनी नई फिल्‍म ‘सिंबा’ में भी रोहित, अजय की झलक दर्शकों को जरूर दिखाएंगे. अजय देवगन इस फिल्‍म में एक स्‍पेशल किरदार करते दिखेंगे.

हमारी सहयोगी साइट बॉलीवुड लाइफ ने एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अजय देवगन एक विशेष किरदार में इस फिल्‍म में नजर आने वाले हैं. सूत्र के अनुसार, ‘रोहित चाहते थे कि कोई इस फिल्‍म का यह स्‍पेशल किरदार करे, इसलिए उन्‍होंने इसके लिए सीधे अजय देवगन को ही अप्रोच किया.’ अजय देवगन, रणवीर सिंह स्‍टारर ‘सिंबा’ के क्‍लाइमेक्‍स में नजर आ सकते हैं. खबर है कि जैसे ही रोहित ने इस फिल्‍म में अजय को उनकी एंट्री के बारे में बताया तो वह झट से इसके लिए तैयार हो गए.

बता दें कि ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराउ के किरदार में नजर आएंगे. इससे पहले ‘दबंग’ सीरीज में सलमान खान और ‘सिंघम’ सीरीज में अजय देवगन बॉलीवुड के प्रसिद्ध पुलिसवाले के किरदार में नजर आ चुके हैं. ‘सिंबा’ से पहले रोहित शेट्टी ‘चिंग्स’ के विज्ञापन में भी रणवीर सिंह के साथ नजर आ चुके हैं. ‘सिंबा’, तेलगु की फिल्‍म ‘टैंपर’ का रीमेक है.

SI News Today

Leave a Reply