Wednesday, September 18, 2024
featured

अमिताभ ने अपनी इस फिल्म को रिलीज करने की लगाई गुहार, जानिए…

SI News Today

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी एक रुकी हुई फिल्म को रिलीज करने की गुहार लगाई है. दरअसल, बिग बी की फिल्म ‘शूबाइट’ पिछले लंबे वक्त से बीच में लटकी हुई है. दरअसल, इस फिल्म को लेकर परसेप्ट पिक्चर कंपनी और यूटीवी के बीच विवाद चल रहा है. जिस वजह से इस फिल्म को अब तक रिलीज नहीं किया गया है. अमिताभ बच्चन ने अब ट्विटर के जरिए इस फिल्म को रिलीज करने की रिक्वेस्ट की है. अमिताभ ने अपने एक फैन के ट्वीट पर रीट्वीट किया और इसे रिलीज करने की मांग की.

दरअसल, अमिताभ के एक फैन ने उनकी फिल्म ‘शूबाइट’ की दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, हम चाहते हैं कि बिग बी की यह फिल्म रिलीज हो. इस पर रीट्वीट करते हुए अमिताभ ने लिखा, “हां..कृपया अंदरूनी विवाद, लड़ाई या निजी राय को किनारे कर दीजिए और शूजीत सरकार की कड़ी मेहनत के प्यार को दूसरों द्वारा इसकी उपन्यास की कहानी और फिल्म को सराहना पाने का मौका दीजिए.” इसके बाद अमिताभ बच्चन ने खुद एक ट्वीट करते हुए इस फिल्म को रिलीज करने की रिक्वेस्ट की.

दरअसल, इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार द्वारा किया गया है और फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ, दीया मिर्जा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सारिका ने भी अहम भूमिका निभाई है. फिल्म की कहानी जॉन पेरेरा नामक शख्स की है, जो उम्र के छठे दशक में स्वयं को जानने के सफर पर निकला है.

इस वजह से अधर में अटकी हुई है फिल्म
शूजित के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पहले परसेप्ट पिक्चर द्वारा रिलीज किया जाना था लेकिन जब परसेप्ट पिक्चर द्वारा इसे रिलीज नहीं किया गया तो शूजित ‘शूबाइट’ को यूटीवी प्रोडक्शन के पास ले गए. इस वजह से परसेप्ट पिक्चर कंपनी ने फिर फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग के साथ यूटीवी के खिलाफ मुकदमा दायर किया, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया. इस मामले के प्रति जिस तरह का रुख अपनाया गया उसके लिए शूजीत ने बाद में फिल्म के निर्माता यूटीवी डिज्नी को दोषी ठहराया था.

SI News Today

Leave a Reply