Friday, March 28, 2025
featured

अमिताभ को ट्विटर से रिक्वेस्ट करना पड़ा भारी! हुए ट्रोल…

SI News Today

महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं. वह ब्लॉग, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर सब के जरिए रोजाना अपने फैन्स के लिए कुछ न कुछ नया लाते हैं. हालांकि, इस बार उन्होंने ट्विटर से एक रिक्वेस्ट की, लेकिन उन्हें यह रिक्वेस्ट करना काफी भारी पड़ता दिखा क्योंकि उनके इस ट्वीट के चलते उन्हें ट्विटर पर ट्रोल होना पड़ा.

दरअसल, बिग बी ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा था, अरे यार ट्विटर जी… अब तो हमारे नंबर्स बढ़ा दीजिए. कब से इतना कुछ कर रहे हैं… कुछ और करना हो नंबर बढ़ाने के लिए तो बताइए. इस ट्वीट पर कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया. एक यूजर्न ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, मैं आपको फॉलो करना छोड़ रहा हूं. वहीं कुछ दूसरे यूजर्स ने बिग बी ट्वीट का जमकर मजाक उड़ाया. एक यूजर ने अमिताभ को फॉलोअर्स बढ़ाने का आइडिया देते हुए लिखा, आपको राहुल को सपोर्ट करना चाहिए. इस तरह आपको रूस, इंडोनेशिया और न्यू जेनेवा जैसे देश के लोग भी फॉलो करने लगेंगे.

बता दें, बिग बी के वेरिफाइड ट्विटर पर 34.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं. कुछ वक्त पहले अमिताभ बच्चन ने माइक्रो- ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे फॉलोअर्स की संख्या को स्थिर कैसे रखते हैं. उन्होंने यह कहते हुए ट्विटर छोड़ने की चेतावनी भी दी थी.

वहीं, अमिताभ की फिल्म ‘102 नॉट आउट’ चार मई को रिलीज हुई. इस फिल्म में बिग बी के साथ ऋषि कपूर ने काम किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर बाप और बेटे की भूमिका में हैं. दोनों की जोड़ी लगभग 27 सालों बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आई. फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और फिल्म ने पहले दिन 3.52 करोड़ की कमाई की है.

SI News Today

Leave a Reply