Tuesday, September 10, 2024
featured

एंकर अनूप सोनी 8 साल बाद क्राइम पेट्रोल में नहीं दिखेंगे, जानिए वजह…

SI News Today

8 साल तक सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो क्राइम पैट्रोल के साथ जुड़े रहने के बाद अब होस्ट अनूप सोनी ने इस शो से अलग होने का फैसला ले लिया है। अंग्रेजी मनोरंजन साइट स्पॉटबॉय ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस धारावाहिक के माध्यम के ख्याति पाने वाले इस कलाकार ने शो को नोटिस पीरियड दे दिया है और वह बहुत जल्द इस शो को अलविदा कह देंगे। खबर के मुताबिक अनूप ने खुद की भी इस बात की पुष्टि की है। जाहिर है कि जो दूसरा सवाल आपके जेहन में आ रहा होगा वह है अनूप के शो छोड़ने के पीछे की वजह। तो आपको बता दें कि अनूप का अभिनय से प्यार ही उनके इस शो को छोड़ने की वजह बना है।

अनूप ने कहा कि उन्हें लगता है कि उन्हें लगता है कि अब उनके भीतर के एक्टर को मौका देने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा- 8 साल बहुत लंबा समय होता है और इस शो पर मेरा सफर बहुत खूबसूरत रहा है। हालांकि मैं अभिनय को मिस करता हूं। मैं एक अभिनेता पहले हूं। मैंने पिछले 5 सालों में एक्टिंग नहीं की है। मैं फिल्मों और टीवी शोज में काम करने के मौके तलाश रहा हूं। अनूप जिस तरह से इस शो को होस्ट करते थे वह उनके फैन्स को बहुत पसंद आता था और जाहिर है कि उनके फैन्स अनूप के इस शो को छोड़ने के फैसले से बहुत खुश नहीं होंगे, लेकिन उम्मीद है कि वह जल्द ही पर्दे पर वापसी करेंगे।

शो से उनके विदा लेने के बाद उनके फैन्स द्वारा उनको मिस किए जाने के बारे में अनूप ने कहा- मैं जानता हूं कि ऐसा हो सकता है लेकिन मुझे भरोसा है कि दर्शक मेरी स्थिति को समझेंगे। बहुत लंबा वक्त हो गया है और मैं एक ही चीज को करते नहीं रहना चाहता। मैं इस शो में बहुत ज्यादा लिप्त रहा हूं और इसके हर एक एपिसोड को लेकर बहुत उत्साहित रहा हूं। हालांकि मैं अपने भीतर के अभिनेता को मार नहीं सकता। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शक इस बात को समझेंगे। इस शो के लिए मेरे दिल में हमेशा एक विशेष जगह रहेगी। मैं अब अन्य रोल्स के साथ और ज्यादा अभिनय करना चाहता हूं।

SI News Today

Leave a Reply