Saturday, September 7, 2024
featured

अनुष्का शर्मा लोगों को चांदनी रात में लाल आंखों से डराती दिखीं…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘परी’ से जल्द ही अपने फैन्स को डराने वाली हैं. यह फिल्म 2 मार्च यानी होली पर रिलीज होगी. अनुष्का अपनी इस फिल्म के कुछ सेकंड्स के स्क्रीमर्स को काफी वक्त से पोस्ट कर रही हैं. उन्होंने कुछ वक्त पहले फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया था जिसके बाद उन्होंने कुछ देर पहले ही फिल्म का चौथा स्क्रीमर शेयर किया है. फिल्म के नए स्क्रीमर में अनुष्का का डरावना लुक नजर आ रहा है. इस स्क्रीमर को देख कहा जा सकता है कि उन्होंने दर्शकों को डराने की पूरी तैयारी कर ली है.

बता दें, अनुष्का ने इस स्क्रीमर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. ‘परी’ एक हॉरर फिल्म है, जिसे पूरा नाम दिया गया है ‘परी: नॉट ए फेरी टेल’. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ‘क्लीन स्टेट फिल्मस’ की यह तीसरी फिल्म है. इससे पहले वह ‘एनएच 10’ और ‘फिल्‍लौरी’ जैसी फिल्‍में बना चुकी हैं. इसमें अनुष्‍का शर्मा भूतिया अवतार से लेकर एक डरी हुई लड़की जैसी दिख रही हैं. ‘परी’ में प्रसिद्ध बंगाली एक्‍टर परमब्रत चटर्जी भी नजर आने वाले हैं. याद दिला दें कि परमब्रत चटर्जी इससे पहले फिल्‍म ‘कहानी’ में एक बंगाली पुलिस वाले के किरदार में भी नजर आ चुके हैं.

बता दें कि पहले यह फिल्‍म 9 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. लेकिन ‘पद्मावत’ की वजह से आगे खिसकी ‘पैडमैन’ और ‘अय्यारी’ से भिड़ंत बचाने के लिए अनुष्‍का ने ‘परी’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी. अब यह फिल्‍म 2 मार्च को रिलीज हो रही है.

SI News Today

Leave a Reply