Tuesday, September 17, 2024
featured

बिग बॉस 11 के रनर अप विकास गुप्‍ता अस्‍पताल में भर्ती, जानिए मामला…

SI News Today

बिग बॉस सीजन 11 के सेकेंड रनर अप रहे कंटेस्टेंट विकास गुप्ता को हाल में तेज बुखार और कमजोरी के चलते अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मालूम हो कि विकास गुप्ता बिग बॉस से बाहर आऩे के बाद से लगातार बिजी रहे हैं। वह लगातार अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा ले रहे हैं और यहां-वहां सफर कर रहे हैं। विकास को अंधेरी के धीरुभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि बेहतर महसूस करने पर उन्हें शाम तक अस्पताल से डिसचार्ज भी कर दिया गया।

न्यूज पोर्टल बॉलीवुड लाइफ ने बताया कि विकास के भाई ने उनसे बातचीत में बताया- हां, वह भर्ती हुआ था लेकिन अब वह वापस आ गया है। उसे तेज बुखार और बहुत ज्यादा कमजोरी थी लेकिन उसने दवाईयां ली हैं। क्योंकि उसके पास बहुत ज्यादा काम था तो उसने कहा कि वह घर आ जाएगा और घर से ही काम करेगा। विकास गुप्ता के बारे में बता दें कि उन्होंने लॉस्ट बॉयज वेलफेयर इनीशिएटिव नाम से एक प्रोजेक्ट शुरू किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो विकास गुप्ता बिग बॉस सीजन 11 के कुछ सबसे चहेते कंटेस्टेंट्स में से एक रहे हैं। उन्होंने बहुत लंबा सफर तय किया और उनके गेम प्लान के लाखों दीवाने बने। शो के भीतर अपनी चतुराई और मासूमियत दोनों से ही उन्होंने दर्शकों को रिझाया लेकिन वह शो के विनर नहीं बन सके। वह टॉप-3 में तो पहुंचे लेकिन इसके बाद हिना खान और शिल्पा शिंदे ने कड़ी टक्कर देते हुए वोटों के आधार पर विकास को शो से बाहर कर दिया।

SI News Today

Leave a Reply