Thursday, March 27, 2025
featured

बॉबी देओल इस एक्‍ट्रेस के प्‍यार में थे पागल! हुआ था ब्रेकउप…

SI News Today

बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3’ को लेकर चर्चा में हैं। बॉबी देओल अपनी रिलेशनशिप की खबरों के कारण अक्सर चर्चा में रहते थे। हालांकि इस समय वह पत्नी और बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रहे हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब बॉबी देओल 80 के दशक की जानी-मानी हिरोइन के प्यार में पागल थे और उससे शादी भी करना चाहते थे, हालांकि बॉबी देओल की इस एक्ट्रेस से शादी नहीं हो सकी। लेकिन दोनों अफेयर की खबरों के कारण उस वक्त सुर्खियों में रह चुके हैं।

जब जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेत्री नीलम कोठारी हैं। 80 और 90 के दशक में नीलम ने कई फिल्मों में काम किया। उस समय बॉबी और नीलम एक सीरियस रिलेशनशिप में थे और एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों करीब पांच साल तक रिलेशनशिप में रहे, हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। नीलम एक्टर समीर सोनी के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं। नीलम को फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’, ‘खुदगर्ज’, ‘एक था राजा’, ‘एक लड़का एक लड़की’, ‘इल्जाम’, ‘सिंदूर’ और ‘हम भी इंसान हैं’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

साल 1996 में बॉबी देओल तान्या आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। बॉबी और तान्या की मुलाकात मुंबई के रेस्टोरेंट में हुई थी। उस समय बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और उनकी फिल्म ‘बरसात’ रिलीज ही हुई थी। तान्या पेशे से एक इंटीरियर डिजाइनर है। बॉबी और तान्या के दो बेटे आर्यमान और धरम हैं। बॉबी देओल ने ‘बिच्छू’,’सोल्जर’, ‘गुप्त’ और ‘बादल’ जैसी फिल्मों में काम कर बॉलीवुड में पहचान बनाई थी।

SI News Today

Leave a Reply