Saturday, September 21, 2024
featured

ट्विटर पर आया भूचाल, देखिए फैंस ने किस तरह मनाया जश्‍न…

SI News Today

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने रविवार को कहा कि वह एक राजनीतिक पार्टी का गठन करेंगे जो ‘आध्यात्मिक राजनीति’ करेगी। रजनीकांत ने कहा है कि पार्टी अगले विधानसभा चुनावों में राज्य के सभी 234 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेगी। हालांकि उनकी पार्टी समय कम होने के कारण स्थानीय निकाय चुनाव नहीं लड़ेगी। तमिलनाडु में अगले विधानसभा चुनाव 2021 में होने हैं।

रजनीकांत का कहना है कि राजनीति में आने की रुचि उन्हें कभी नहीं थी। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो तीन साल के भीतर चुनावी वादे पूरे करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है तो वह इस्तीफा दे देंगे।

बता दें कि अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के राजनीति में कदम रखने की घोषणा के बाद उनके सफल भविष्य की कामना की। रजनीकांत के करीबी मित्र अमिताभ ने ट्वीट किया, “मेरे प्यारे दोस्त, मेरे सहयोगी और विनम्र विचारशील व्यक्ति रजनीकांत ने राजनीति में कदम रखने के अपने निर्णय की घोषणा की। उनकी सफलता के लिए मेरी शुभकामनाएं।”

वहीं रजनीकांत के इस फैसले के बाद से ट्विटर पर मानो भूचाल ही आ गया हो। फैंस उनके इस फैसले की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं।

अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट कर रजनीकांत का स्वागत करते हुए कहा, “भाई रजनीकांत के सामाजिक सरोकार और राजनीति में प्रवेश के लिए बधाई। स्वागत है।”

SI News Today

Leave a Reply