कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में मौसी के किरदार निभा चुके कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने परिवार वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। करीब 4 महीने से लापता रहने वाले कॉमेडियन ने अपनी मां पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। सिद्धार्थ के आरोपों के बाद उनकी मां अल्का सागर पहली बार मीडिया के सामने आई और बेटे के लिए चौंका देने वाली बात कही है। अल्का सागर का कहना है कि उनका बेटा ड्रग्स का लती है। जिस वजह से वह मार-पीट पर भी उतर आता है। सिद्धार्थ की मां के साथ उनके पिता शीरीष सागर भी मौजदू थे।
सिद्धार्थ की मां का कहना है, ”सिद्धार्थ एक अच्छा लड़का है, लेकिन वह बेटे के द्वारा लगाए गए इल्जामों से दुखी हैं। सिद्धार्थ की संगति गलत हो गई लेकिन वह गलत लड़का नहीं है।” अल्का सागर ने आगे कहा, ”सिद्धार्थ जानता है कि मैं उसे क्यों बदलना चाहती हूं, उसकी वजह नशा है।” सिद्धार्थ की मां अल्का का कहना है कि उनका बेटा ड्रग्स की दुनिया में इस कदर फंस गया है कि उसे रोक-टोक रास नहीं आती हैं। वह कभी-कभी इतना चिढ़ जाता है कि मारपीट पर उतर आता है। अल्का ने आगे कहा, ”कभी-कभी वह घर का सामान तोड़ने पर भी उतर आता था, जिसको देखकर मुझे लगा कि मैं भी सुरक्षित नहीं हूं।” सिद्धार्थ के पिता का कहना है, ”हमने बेटे को फ्लैट खरीद कर दिया ताकि उसे किराए के घर पर न रहना पड़े।” हालांकि पुराने इंटरव्यू में कॉमेडियन सिद्धार्थ सागर ने मां-पिता के तलाक होने की बात बता चुके हैं।
दरअसल कुछ समय पहले कॉमेडियन सिद्धार्थ के चार महीने से लापता होने की खबरें आई थीं। जिसके बाद खुद सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुरक्षित होने की जानकारी दी थी और मीडिया के सामने परिवार वालों की प्रताड़ना का खुलासा करने की बात कही थी। वीडियो पोस्ट करने के दो दिन बाद सिद्धार्थ ने मीडिया के सामने अपनी मां पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था।