Tuesday, September 10, 2024
featured

दीपिका ने ‘बाबा’ अमिताभ बच्चन को कहा शुक्रिया, जानिए वजह…

SI News Today

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के अभिनय की तारीफ हो रही है। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जबरदस्त एक्टिंग की है। अमिताभ बच्चन फिल्म ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण के अभिनय को देखकर खुश हुए और महानायक ने दीपिका पादुकोण को एक लेटर भेजा है। लेटर की फोटो को खुद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘पद्मावत’ में खिलजी का रोल अदा करने वाले अभिनेता रणवीर सिंह को भी एक लेटर भेजा था। फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग से अमिताभ बच्चन इंप्रेस हुए थे। फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है।

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन द्वारा भेजे गए लेटर की फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। दीपिका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”यहां अवॉर्ड्स हैं, रिवॉर्ड्स हैं..और यहां यह भी है..धन्यवाद बाबा”। दीपिका के द्वारा शेयर की गई लेटर की फोटो को फैंस पंसद कर रहे हैं। दीपिका के लेटर की इस फोटो को 4 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फोटो पर दीपिका के फैंस कमेंट भी कर रहे हैं।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। दीपिका के इंस्टाग्राम पर 21 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। दीपिका की इस फोटो पर लोग कमेंट कर रणवीर की एंक्टिग की भी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ”रणवीर आपकी एंक्टिग बेहद पसंद है। अविश्वसनीय, खिलजी का रोल।” इसके साथ लोगों मे कमेंट कर कहा,”दीपिका आप इसके योग्य हैं।” हाल ही में दीपिका पादुकोण को फिल्म की सलफता का जश्न मनाते हुए नजर आईं थी। दीपिका ने पान खाकर फिल्म का जश्न मनाया था, इसके साथ ही मीडिया से फिल्म के बारे में बातचीत भी की थी।

SI News Today

Leave a Reply