Saturday, September 21, 2024
featured

क्या 4 मर्डर की मिस्ट्री सॉल्व कर पाएंगे के के मेनन: Vodka Diaries Trailer

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर के के मेनन अपनी एक्टिंग और हमेशा अलग तरह के किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. वह हमेशा अपनी एक्टिंग से दर्शकों की सरहाना पाते हैं. जल्द ही वह फिल्म ‘वोदका डायरीज’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह पुलिस की भूमिका में नजर आएंगे और एक मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करेंगे. कहानी के मुताबिक फिल्म में एक ही रात में 4 मर्डर होते हैं और सभी मर्डर के पीछे किसी एक शख्स का हाथ है, लेकिन यह शक्स कौन है और केके मैनन इस शख्स को कैसे ढूंढते हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है फिल्म
बता दें, यह फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में मंदिरा बेदी, राइमा सेन और शारिब हाशमी भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन कुशल श्रीवास्तव ने किया है. बता दें, फिल्म का ट्रेलर ही आपको आखिर तक बांधे कर रखने में काम्याब रहेगा और ट्रेलर को देखते हुए कहा जा सकता है कि इस फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त थ्रिल देखने को मिलने वाला है. फिल्म में मेनन एसीपी अश्विनी दीक्षित का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म को लेकर मेनन का कहना है कि लोगों को विषय-वस्तु से जुड़ी फिल्में पसंद आती हैं.

19 जनवरी को होगी रिलीज
इस फिल्म की शूटिंग मनाली और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में हुई हैं. फिल्म की शूटिंग के बारे में मेनन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘इस फिल्म की शूटिंग करना काफी मुश्किल रहा क्योंकि हमारे पास सर्दियों के कपड़े पहनने की सुविधा नहीं थी’. फिल्म 19 जनवरी को रिलीज होगी और फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद यह साफ हो गया है कि फिल्म की कहानी काफी दमदार है. इसके अलावा 19 जनवरी को ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ भी रिलीज होने वाली है. फिल्म ‘माई बर्थडे सॉन्ग’ में संजय सूरी और नोरा फतेही लीड रोल में हैं.

SI News Today

Leave a Reply