Saturday, October 12, 2024
featured

‘विरुष्‍का’ की नकल कर बुरे फंसे पुनीष और बंदगी, देखिये फोटो..

SI News Today

बिग बॉस के पिछले सीजन में यूं तो काफी झगड़े, लड़ाइयां और दोस्‍ती हुई, लेकिन इस घर में एक लवबर्ड की जोड़ी भी कम हिट नहीं रही. यह जोड़ी थी, पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा की. शो में पुनीष और बंदगी के बीच काफी नजदीकियां नजर आईं और शो खत्‍म होने के बाद भी यह जोड़ी साथ ही नजर आ रही है. लेकिन इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी लव-सेल्‍फी शेयर की है, जिसके चलते अब उन्‍हें ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा रहा है. दरअसल यह सारा माजरा एक ऐसी लव-सेल्‍फी का है, जिसमें बंदगी पुनीष को Kiss करती नजर आ रही हैं.

दरअसल हाल ही में अनुष्‍का शर्मा ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपने पति विराट कोहली के साथ एक सेल्‍फी शेयर की थी. इसमें अनुष्‍का अपने पति विराट के गालों पर किस करती नजर आ रही हैं. बिलकुल इसी अंदाज में पुनीश ने बंदगी के साथ भी एक ऐसी ही लव सेल्‍फी शेयर कर दी और यहीं से शुरू हो गया ट्रोलिंग का सिलसिला. पहले आप देखिए विराट-अनुष्‍का यानी ‘विरुष्‍का’ और पुनीष और बंदगी यानी ‘पुंगी’ की यह सेल्‍फी.

इस सेल्‍फी पर जहां कई लोगों ने पुनीष और बंदगी की जोड़ी को पसंद किया तो वहीं कई लोगों ने इस जोड़ी की ‘नकल’ का मजाक भी उड़ाया. कुछ लोगों ने तो पुनीष से सवाल तक पूछ लिया कि वह विराट की तरह अब अपनी गर्लफ्रेंड बंदगी को कब करोड़ों का फ्लैट दिला रहे हैं.

पुनीष शर्मा और बंदगी कालर, बिग बॉस के सीजन 11 में नजर आए थे. पुनीष शर्मा इस शो के टॉप 4 में शामिल हुए थे.

SI News Today

Leave a Reply