जेपी दत्ता की अपकमिंग फिल्म ‘पलटन’ की शूटिंग काफी दिनों से चल रही थी. इस फिल्म से जुड़ा फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें अपने नाम के मुताबिक कई सारे सैनिक नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
निर्देशक जेपी दत्ता की मच अवेटेड फिल्म ‘पलटन’ का एक और पोस्टर जारी किया गया है जिसमें कई सारे सैनिकों को दिखाया गया है. पोस्टर पर लिखा है, ‘1967…एक सच्ची कहानी जो कभी बताई नहीं गई.’ इस फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने लिखा कि, ‘जेपी दत्ता…स्टोरी टेलर के मास्टर फिर से वापस आ गए हैं. पलटन का पहला लुक पोस्टर. जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, अर्जुन रामपाल, सोनू सूद, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, हर्षवर्धन राणे और लव सिन्हा. ये फिल्म 7 सितंबर 2018 को रिलीज होगी.’
‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ भी कर रही हैं काम
इस फिल्म में ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ भी काम कर रही हैं. ये दीपिका की डेब्यू फिल्म है. जिसकी जानकारी कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी. उन्होंने कहा था कि, ‘इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मेरी पहली फिल्म जेपी दत्ता के साथ है. ‘पलटन’ का हिस्सा बनना बहुत ही सम्मान की बात है.’