Friday, April 19, 2024
featuredरोजगार

पहली बार हुआ है जब PCS व वन विभाग कि संयुक्त परीक्षा के लिए रिकॉर्ड बहार हुए रजिस्ट्रेशन

SI News Today

For the first time, the records registered for the joint examination of the PCS and Forest Department

  

   

ऐसा पहली बार हुआ है जब PCS व वन विभाग कि संयुक्त परीक्षा के लिए रिकॉर्ड बहार रजिस्ट्रेशन हुए है । 2 अगस्त कि रात तक रजिस्ट्रेशन कि संख्या लगभग 6 लाख से भी ऊपर तक पहुंच गई थी । जहां ये आंकड़ा चार साढ़े चार के करीब ही रहता था वही इस बार इसका रिकॉर्ड टूट गया । रिकॉर्ड तोड़

आवेदन से आयोग के सामने परीक्षा केन्द्रो कि भी समस्या आ गई है । पहले ये परीक्षा प्रदेश के 21 जिलों में आयोजित की जाती थी लेकिन इस बार उम्मीदवारों की संख्या अधिक हो की वजह से परीक्षा केन्द्रो में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है । पिछली परीक्षाओ में हो रही गड़बड़ी को देखते इस बार आयोग के सामने परीक्षा को सकुशल कराये जाना भी एक बड़ी चुनौती है

परीक्षा के लिए रिकॉर्ड तोड़ रजिस्ट्रशन की सबसे बड़ी वजह लम्बे समय के बाद SDM के लिए 119 पदों का होना भी है । आयोग की माने तो इतनी बड़ी संख्या में इससे पहले 1977 में पदों के लिए विज्ञापन आया था । 1991 में भी SDM जैसे उच्च पद पर लगभग 50 पद ही आये थे ।

इलाहाबाद यूपी लोक सेवा आयोग PSC ने प्रारम्भिक परीक्षा की तारीख 19 अगस्त से बढ़ाकर 28 अक्टूबर कर दी है । जिसके लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए थे । आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 थी जो आज समाप्त हो रही है । पहले PCS व वन विभाग की ACF RFO की संयुक्त परीक्षा 19 अगस्त को होनी थी लेकिन आवेदन पूरा होने और परीक्षा के बीच मात्र कुछ दिनों का फासला था । जिसकी वजह से अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए मात्र कुछ ही दिन मिल रहे थे । यूपी PCS के सचिव जगदीश जी ने बताया कि प्रशसनिक रुकावटों के कारणों से परीक्षा को स्थिगित करके आगे बढ़ाया गया है ।

SI News Today

Leave a Reply