Tuesday, April 29, 2025
featured

विदेश में छाई फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार, बनाया ये रिकॉर्ड…जानिए

SI News Today

दीवाली के मौके पर रिलीज हुई आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार देश में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। लेकिन 15 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म साल 2017 की मुनाफे वाली फिल्म में से एक बन है। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आमिर खान और किरण राव ने प्रोड्यूस किया था। यह फिल्म विदेश में 38.28 करोड़ रुपए की कमाई करने में कामयाब रही है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों ने आमिर खान के बजाए अजय देवगन की गोलमाल अगेन को ज्यादा पसंद किया। रोहित शेट्टी की यह फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को छूने से कुछ ही दूर है। वहीं इसकी कामयाबी के सामने जायरा वसीम की फिल्म कहीं भी नहीं टिकती है। भारत में नहीं लेकिन विदेशों में सीक्रेट सुपरस्टार दर्शकों को लुभाने में कामयाब रही है। यह विदेशी बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठवीं फिल्म बन गई है।

तीसरे हफ्ते के खत्म होने तक इस फिल्म ने 5.92 मिलियन यानी लगभग 38.28 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर शाहरुख खान हैं। जिनकी फिल्म रईस ने 13.5 मिलियन का बिजनेस किया था। इसके बाद दूसरे नंबर पर 10 मिलियन के साथ जब हैरी मेट सेजल, तीसरे नंबर पर सलमान खान की ट्यूबलाइट ( 7 मिलियन), चौथे नंबर पर गोलमाल अगेन (6.76 मिलियन) और पांचवे नंबर पर जुड़वा 2 (6.12 मिलियन) है। पांचवे नंबर पर काबिज होने से सीक्रेट सुपरस्टार का कलेक्शन कुछ ही दूर है।

डॉट कॉम के साथ बातचीत में जायरा वसीम ने कहा था- मुझे दंगल से ज्यादा सीक्रेट सपरस्टार के लिए लोगों के संदेश मिले। लोगों ने फिल्म को काफी प्यार दिया है। मेरी फिल्म को मिला प्यार और सराहना मेरे लिए बेस्ट बर्थडे गिफ्ट है जो मैं मांग सकती थी।

SI News Today

Leave a Reply