Monday, April 28, 2025
featuredजम्मू कश्मीर

पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला पर फूटा टीवी एंकर का गुस्सा, जानिए मामला…

SI News Today

मशहूर पत्रकार और न्यूज़ एंकर अंजना ओम कश्यप ने जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला को जमकर झाड़ लगाई है। अंजना ने अपने पर्सनल अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा कि आप कभी चूड़ियों से ऊपर उठ ही नहीं सकते। दरअसल पाक अधिकृत कश्मीर पर फारूक अबदुल्ला के विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर पीओके को लेकर फारूक अब्दुल्ला के बोल बिगड़ गए और उन्होंने कहा कि PoK किसी के बाप का हिस्सा नहीं है। फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कहा है कि “पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहन रखीं, वो इतना कमजोर नहीं है कि अपने कब्जे वाले कश्मीर पर भारत का कब्जा होने देगा।” इंडिया टुडे के एक वीडियो में अब्दुल्ला कह रहे है कि आज वे (भारत) दावा करते हैं कि ये भारत का हिस्सा है। तो इसे ले लीजिए। हम भी कहते हैं कि इसे ले लीजिए। हम भी देंखेंगे। वे कमजोर नहीं हैं और उन्होंने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। उनके पास भी परणामु बम है। युद्ध के बारे में सोचने से पहले हमें इंसान की तरह रहने के बारे में सोचना चाहिए।

फारूक अबदुल्ला के असी बयान पर अंजना ओम कश्यप भड़क गई हैं। अंजना ने ट्वीट कर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है। अंजना ने लिखा- हां पता है फ़ारूक़ अब्दुल्ला साहब, पीओके में ख़ून से सने हांथों में किसी ने चूड़ियां नहीं पहन रखी, लेकिन आपकी समस्या ये है कि आप चूड़ियों से उपर उठ ही नहीं सके।

आपको बता दें कि आए दिन फारूक अबदुल्ला पीओके पर कुछ ना कुछ विवादित बयान दे रहे हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते फारूक अब्दुल्ला ने कह दिया था कि अगर भारत और पाकिस्तान में युद्ध भी हो जाए तो भी पीओके पाकिस्तान के कब्जे में ही रहेगा।

SI News Today

Leave a Reply