Tuesday, September 10, 2024
featured

हिना खान ने शिल्पा शिंदे की कर डाली ‘कॉल गर्ल’ से तुलना, जानिए…

SI News Today

अब बहुत ही कम वक्त बचा है यह जानने के लिए कि ‘बिग बॉस’ के 11वें सीजन का ताज किसके सिर पर होगा. ऐसे में घर के अंदर बचे कंटेस्टेंट के बीच एक दूसरे पर हमला भी काफी तेज हो गया है, क्योंकि अब बात जीत की है. हिना खान की बात करें तो वह आए दिन कोई न कोई विवादित बयान देती ही रहती हैं.

अनसीन वीडियो हो रहा है वायरल
ऐसे में ‘बिग बॉस’ के घर में उनका एक अनसीन वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शिल्पा शिंदे पर कमेंट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में हिना ने शो के दौरान शिल्पा की तुलना ‘कॉल गर्ल’ से कर डाली. उन्होंने विकास से बातचीत के दौरान शिल्पा के लिए ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया.

हिना कई बार विवादित बयान दे चुकी हैं
हिना कहती हैं, ‘वह बात ऐसे करती हैं जैसे कॉल गर्ल!’ हिना द्वारा इस्तेमाल किए गए इस आपत्तिजनक शब्द को म्यूट कर दिया गया था, लेकिन लिप्स रीडिंग करते हुए ऐसा लगता है कि हिना ने ‘कॉल गर्ल’ शब्द का इस्तेमाल किया है. बता दें, यह पहली बार नहीं है जब हिना शो के दौरान इस तरह कोई विवादित बयान दिया हो, इससे पहले भी वह विवादित बयान दे चुकी हैं, जिसके लिए शो के होस्ट सलमान खान उनको पहले भी कई बार फटकार लगा चुके हैं.

फैन्स हो सकते हैं हिना से नाराज
अगर आपको याद हो तो एक्स कंटेंस्टेंट प्रियांक शर्मा ने भी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान पर बॉडी शेमिंग पर कमेंट किया था, जिस पर उनकी दोस्त हिना खान प्रियांक की बात सुनकर हंसती रहीं उन्होंने उस पर कोई आपत्ति नहीं जताई थी. इस बात को लेकर सलमान खान ने हिना खान की अच्छी खासी क्लास लगाई थी. अब एक बार फिर हिना ने ऐसा कुछ कहा है जिससे उनके फैन्स भी नाराज हो सकते हैं.

SI News Today

Leave a Reply