Thursday, October 3, 2024
featured

ऋतिक और कटरीना करेंगे ‘बैंग-बैंग रीलोडेड’! आएंगे दोबारा नजर…

SI News Today

एक बार फिर से ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ एक साथ फिल्म में नजर आ सकते हैं. ये दोनों आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म ‘बैंग-बैंग’ में साथ नजर आए थे. फिर से दोनों इस फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं. इस फिल्म का नाम होगा ‘बैंग-बैंग रीलोडेड’.

‘बैंग-बैंग रीलोडेड’ में नजर आएंगे ऋतिक-कटरीना
साल 2014 में आई फिल्म ‘बैंग-बैंग’ के सीक्वल में एक बार फिर ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ साथ नजर आ सकते हैं. इस फिल्म के मेकर्स ने टाइटल को रजिस्टर भी करवा लिया है. हालांकि इस फिल्म की ऑफिशियल तौर पर कोई भी घोषणा नहीं की गई है. ट्रेड एनालिस्ट अमूल मोहन ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘बैंग-बैंग के मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है. फिल्म का नाम होगा ‘बैंग-बैंग रीलोडेड’. ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ फिर से इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.’

ऋतिक ‘सुपर 30’ तो कटरीना ‘जीरो’ में हैं बिजी
फिलहाल ऋतिक रोशन आनंद कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’ की शूटिंग में इन दिनों बिजी हैं जिसके बाद वो अपने पिता के निर्देन में बनने वाली फिल्म ‘कृष 4’ पर काम शुरू करेंगे. वहीं, कटरीना कैफ इन दिनों ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में काम करने के बाद आनंद एल राय की फिल्म ‘जीरो’ में काम कर रही हैं.

SI News Today

Leave a Reply