दिल्ली: सलमान खान पिछले 8 सीजन्स से ‘बिग बॉस’ होस्ट कर रहे हैं और उनकी होस्टिंग और इस घर में आने वाले लोगों की हरकत देखकर हर कोई इस बात से इत्तेफाक रखता है कि सलमान खान ही अपने अनोखे अंदाज से इस घर के लोगों को संभाल सकते हैं. लेकिन आज जो बिग बग बॉस के घर से खबर आ रही है वह इस सीजन के लिए किसी ब्रेकिंग न्यूज से कम नहीं है. अक्सर घरवालों को उनकी गलत हरकतों के लिए लताड़ते और अक्सर घरवालों को अपने व्यवहार पर काबू रखने के लिए कहते दिखने वाले सलमान खान आज के एपिसोड में कुछ इस कदर गुस्सा हो गए कि वह शूटिंग छोड़कर ही चल दिए और यह सब हुआ है आकाश डडलानी और पुनीश शर्मा के चलते.
पुनीश और आकाश घर में काफी पक्के दोस्त हैं और घर में अक्सर एक दूसरे के साथ दिखते हैं. लेकिन गुजरे हफ्ते इस दोस्ती में दरार आई कप्तानी के टास्क के चलते. इस टास्क के दौरान आकाश बुरी तरह पुनीशके पीछे पड़ गए कि वह उसे ही बचाएं जबकि पुनीश ने आकाश के कहने के उलट किया. ऐसे में आकाश, पुनीश से इतने नाराज हुए कि उनसे बात ही बंद कर दी. आज के स्पेशल वीकेंड के वार में सलमान खान, पुनीश शर्मा और आकाश डडलानी की क्लास लेने वालें हैं. लेकिन खबरों के अनुसार इस दौरान सलमान इतना परेशान हुए कि स्टेज छोड़कर ही चले गए.
खबर हैं कि इस बार सलमान खान ‘सुल्तान के अखाड़े’ में आकाश और पुनीश को लड़वाना चाहतें हैं पर आकाश ने सलमान को मना कर दिया. पुनीश तो इस जंग के लिए तैयार हो गए लेकिन सलमान के कई बार कहने पर भी आकाश इसके लिए नहीं मानें और इस सब से गुस्साए सलमान खान अखाड़ा छोड़कर बाहर आ जाते हैं. आज का वीवेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते घर में काफी उथल-पुथल हुई है. साथ ही प्रियांक और हिना के द्वारा अर्शी पर लगाए गए इल्जामों से भी लोग काफी नाराज हैं. तो वहीं गुरुवार के एपिसोड में प्रियांक, शिल्पा और अर्शी को बॉडी शेम करते भी नजर आए. अब देखना है कि सलमान खान आज घरवालों की कैसी क्लास लेने वाले हैं.