Saturday, April 20, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

इस मामले में Reliance Jio ने छोड़ा Apple को पीछे!

SI News Today
In this case Reliance Jio left Apple behind!
    

Reliance Jio ने टेलिकॉम के सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के सेक्टर में भी तहलका मचा दिया है। JioPhone में चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS ने भारत में ऐपल के आईओएस को पछाड़ते हुए ऐंड्रॉयड के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म डिवाइस एटलस के मुताबिक काईओएस ने पिछले एक साल में ही मार्केट का 15 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 15 प्रतिशत ट्रैफिक के साथ काईओएस भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम है। तीसरे स्थान पर मौजूद आईओएस का मार्केट शेयर 9.6 प्रतिशत ही है। हालांकि ऐंड्रॉयड 70 प्रतिशत शेयर के साथ अभी भी भारतीय मार्केट में राज कर रहा है। लेकिन काईओएस की वजह से आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों का मार्केट शेयर भारत में गिरा है। रिपोर्ट की माने तो भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में कुछ प्रतिशत भी बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि 2018 की पहली तिमाही में 23 मिलियन (2.3 करोड़) स्मार्टफोन्स के साथ, काईओएस पर चलने वाले फोन में 11,440 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

SI News Today

Leave a Reply