Wednesday, September 18, 2024
featured

भारत ने की शानदार वापसी, पहली पारी में साउथ अफ्रीका ऑलआउट: 2nd Test

SI News Today

India vs South Africa Live Score (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर): दक्षिण अफ्रीका ने सुपरस्पोर्ट पार्क मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 335 रन बनाए। इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले लुंगी नगिडी एक रन पर नाबाद लौटे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 94 रन सलामी बल्लेबाज एडिन मार्कराम ने बनाए। वहीं हाशिम अमला ने 82 और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रनों का योगदान दिया।

मेजबान टीम ने पहले दिन (शनिवार) का अंत छह विकेट के नुकसान पर 269 रनों के साथ किया था। दूसरे दिन प्लेसिस ने एक छोर संभाले रखा और टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। इसमें उन्हें केशव महाराज (18) और कागिसो रबादा (11) का अच्छा साथ मिला। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा को तीन विकेट मिले जबकि मोहम्मद शमी को 1 सफलता मिली, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए।

Live Cricket Score, India vs South Africa Live Score (इंडिया वर्सेज साउथ अफ्रीका लाइव स्कोर) Updates:

-भारतीय टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और मुरली विजय मैदान पर आ चुके हैं। विजय ने पारी की पहली ही गेंद पर चौका लगा टीम इंडिया का खाता खोला। पहले सेशन का समाप्ति हो चुकी है। भारत- 4/0 (1)

–साउथ अफ्रीका 335 रन पर सिमट चुकी है। आखिरी विकेट के रूप में मोर्ने मोर्कल, अश्विन की गेंद पर कैच आउट हो गए। भारत ने पिछले दो सेशन में शानदार वापसी की है।

–भारत को तीसरी सफलता हाथ लगी। फाफ डू प्लेसिस 63 रन बनाकर आउट। साउथ अफ्रीका की ओर से आखिरी विकेट के रूप में मैदान पर लुंगी निगडि आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका – 324/8 (110.3)

–साउथ अफ्रीका को कगिसो रबाडा के रूप में आठवां झटका लगा। रबाडा 11 रन बनाकर आउट हुए। मैदान पर नए बल्लेबाज के रूप में मोर्ने मोर्कल आ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका – 324/8 (110.3)

-फाफ डू प्लेसिस ने टेस्ट में अपना 17वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। साउथ अफ्रीका 7 विकेट के नुकसान पर 317 रन बना चुका है। भारतीय गेंदबाज जल्द से जल्द शेष विकेट लेने की कोशिश करते हुए।

-फाफ डू प्लेसिस ने चौके के साथ टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया है। वहीं कगीसो रबाडा 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। प्लेसिस अपने अर्धशतक से महज 7 रन दूर हैं। दक्षिण अफ्रीका – 303/7 (106)

–भारत को सातवीं सफलता मिल चुकी है। केशव महाराज, मोहम्मद शमी की गेंद पर विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने कैच लपका। केशव महाराज 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ये पार्थिव पटेल का 100वां कैच है। दक्षिण अफ्रीका – 282/7 (98.5)

-टीम इंडिया मेजबान टीम की शेष विकेट भी इसी सेशन में चटकाने की पूरी कोशिश करेगी। चौथी इनिंग में यहां बल्लेबाजी मुश्किल है। फिलहाल महाराज 18, जबकि प्लेसिस 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका – 282/6 (98.2)

-भारत की तरफ से ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह लगातार विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन फाफ डु प्लेसिस और केशव महाराज कोई गलती नहीं कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका – 272/6

-भारतीय टीम आज जल्द से जल्द विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को ऑल आउट करना चाहेगी। अगर दक्षिण अफ्रीका यहां से 100 रन से ज्यादा बनाने में कामयाब रहती है तो भारत के लिए मैच में वापसी करना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

-स्टम्प्स तक कप्तान फाफ डु प्लेसिस 25 और केशव महाराज 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। पहले सत्र में बिनी किसी विकेट खोए 78 रन बनाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने दिन के दूसरे सत्र में दो और आखिरी सत्र में चार विकेट खोए।

-हाशिम अमला (82) और मार्कराम ने टीम का स्कोरबोर्ड को अच्छी तरह से चलाया। मार्कराम अपने शतक से छह रन दूर थे तभी अश्विन की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर पार्थिव पटेल के हाथों में जा समाई। मार्कराम ने 150 गेंदों की अपनी पारी में 15 चौके लगाए।

-दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले सत्र में एडिन मार्कराम (94) और डीन एल्गर (31) ने मेजबानों को सधी हुई शुरुआत दी। इस जोड़ी को पहले दिन भारत के लिए सर्वाधिक तीन विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन ने दूसरे सत्र में 85 के कुल स्कोर पर तोड़ा। एल्गर मुरली विजय के हाथों लपके गए।

SI News Today

Leave a Reply