Thursday, October 3, 2024
featured

आईपीएल-2018 में मुंबई इंडियंस में जेसन का जगह मैकक्लेनघन को खेलने का मौका

SI News Today

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तकनीकी समिति द्वारा मिली स्वीकृति के बाद मुंबई इंडियंस टीम ने अपने चोटिल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनड्रोफ के स्थान पर टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनघन को शामिल किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने कहा, ‘पीठ की समस्या के कारण जेसन को आईपीएल-2018 संस्करण के लिए मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया है। खिलाड़ियों के नियमों के अनुसार, मुंबई की टीम के उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति मिल गई है।’

बोर्ड ने कहा कि मुंबई ‘रजिस्टर्ड एंड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी)’ में शामिल खिलाड़ियों में से किसी का चयन कर उसे जेसन के स्थान पर टीम में शामिल कर सकती है। ऐसे में मुंबई की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैकक्लेनघनका चयन किया। उन्हें उनकी आधार राशि एक करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

SI News Today

Leave a Reply