Saturday, April 26, 2025
featured

Jio Chat App से अमिताभ बच्चन के साथ खेलें केबीसी और जीतें प्राईज…

SI News Today

रिलायंस जियो के जियो चैट से भी आप अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति खेलकर आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। इसके लिए आपके पास जियो का नंबर होना जरूरी है। अगर नहीं है तो आप केबीसी नहीं खेल पाएंगे। आइये हम आपको बताते हैं कि आप कैसे जियो चैट ऐप से केबीसी खेलकर अमेजिंग प्राइज जीत सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में रिलायंस जियो के जियो चैट ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद जियो चैट ऐप को ओपन करके उसे अपने रिलायंस जियो नंबर के साथ लॉगिन करना है। इसके बाद वहां आ रहे Jio KBC Play Along के विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद वह टर्म्स एंड कंडिशन्स एक्सेपट करने के लिए कहेगा तो इसे एक्सेप्ट करना है।

इसके बाद यह आपकी डिटेल्स मांगेगा, यहां आपको अपनी डिटेल्स डालनी होंगी। इसके बाद केबीसी का एक आईकन बना आएगा। अब केबीसी खेलने के लिए इस आईकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप केबीसी खेलकर एंजॉय कर सकते हैं।

SI News Today

Leave a Reply