बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया अपने बिंदास अंदाज के कारण जानी-जाती हैं। नेहा इन दिनों चैट शो बीएफएफ बिद वोग्स में बतौर होस्ट नजर आ रही हैं। इंटरनेशनल वुमेंस डे के मौके पर नेहा ने ट्रोर्ल्स की जमकर क्लास लगाई। अभिनेत्री नेहा धूपिया ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए टोर्ल्स को आड़े हाथों लिया। नेहा ने कहा कि औरतें मांस का टुकड़ा नहीं है। फोटो शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन लिखा, ”इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। किसी भी महिला की फोटो पर भद्दे-भद्दे कमेंट कर बताना की वह किस तरह की महिला है (जूसी, स्पाइसी, टिक्का, गरमा-गरम) इस पर लगाम लगनी चाहिए। नेहा ने लिखा, फूडपांडा लोगों को बताना चाहता है कि महिलाओं और फूड में अंतर होता है। तो फोटो शेयर करते हुए लिखें, #नॉट ए पीस ऑफ मीट #रिस्पेक्ट वुमेंस #वुमेंस डे।”
यह पहला मौका नहीं है जब नेहा ने ट्रोर्ल्स की क्लास लगाई है, इसके पहले भी नेहा ने एक बिकनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ”हां, मैंने बीच में बिकनी पहनी हुई है, जैसा की नार्मल लोग बीच में करते हैं और हां मैंने बीच में सेल्फी भी ली है और पोस्ट भी कर रही। एक बार अपमान न करने की कोशिश करिए। अपनी भड़ास निकालने के लिए किसी महिला फॉलो न करें। मेरे पास आप लोगों के द्वारा लिखे गए कमेंट्स को डिलीट करने या अनफॉलो करने का भी विकल्प होता है लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाहती। लेकिन मैं यह कहना चाहती हूं कि यदि आप कुछ अच्छा नहीं लिख सकते तो पोस्ट स्कॉल कर सकते हैं। यह आपके एनर्जी और समय की सही बचत करेगा। शुक्रिया।”
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कयामत’ से बॉलीवुड जगत में कदम रखा था, इसके अलावा नेहा ‘दे दना दन’, ‘जूली’, ‘चुप चुप के’, ‘शीशा’, ‘रात गई बात गई’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। नेहा आखिरी बार साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में नजर आई थीं, फिल्म में नेहा के साथ विद्या बालन ने भी काम किया था।