Thursday, October 3, 2024
featured

क्रिकेट कॉमेडी करेंगे कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

कॉमेडी और क्रिकेट का साथ बड़ा पुराना है। इसमें सबसे बड़ा कदम नवजोत सिंह सिद्धू का माना जाता है जिन्होंने लंबे वक्त तक कॉमेडी शोज में काम किया। हालांकि ज्यादातर शोज में वह एक जज के तौर पर बैठते थे लेकिन उनके मुहावरे और ठहाकों से दर्शक खूब इंप्रेस हुए। क्रिकेट और कॉमेडी का यह कॉम्बिनेशन अब एक बार और आपको अपने आगोश में लेने के लिए तैयार है। खबर है कि कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग बहुत जल्द एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और सुनील ग्रोवर के साथ क्रिकेट कॉमेडी का बेमेल शो लेकर आने वाले हैं।

अंग्रेजी मनोरंजन पोर्टल स्पॉटबॉय ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि कपिल और सहवाग ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और इस शो के कुल 22 एपिसोड शूट किए जाएंगे। यदि सुनील इस शो पर नजर आते हैं तो वह लंबे वक्त बाद किसी शो में दिखाई देंगे। कपिल शर्मा से झगड़े के बाद से सुनील ने “द कपिल शर्मा शो” के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था और इसके बाद वह शो पर नजर नहीं आए थे। कपिल शर्मा ने हालांकि सुनील को समझाने और उनको मनाने की खूब कोशिश की लेकिन सुनील तो फैसला ले चुके थे।

हाल ही में सुनील और कपिल का झगड़ा उस वक्त फिर से तूल पकड़ गया जब दोनों ही कलाकार सोशल मीडिया पर एक दूसरे से भिड़ गए। कपिल शर्मा का करियर भी सुनील के चले जाने से काफी प्रभावित हुआ है। एक और शराब पीकर मारपीट करने की, टीवी शो पर लेट पहुंचने और शूट कैंसिल होने की खबरों से कपिल की गुडविल इमेज मार्केट में खराब हुई है वहीं कपिल शर्मा का नया शो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।

SI News Today

Leave a Reply