Saturday, September 21, 2024
featured

कपिल शर्मा ने ‘फिरंगी’ बन टीवी पर मारी धमाकेदार एंट्री, देखिये…

SI News Today

कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा की फिल्म ‘फिरंगी’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. वह केवल इस फिल्म में एक्टिंग ही नहीं बल्कि प्रोड्यूस भी कर रहे हैं. यह कपिल के के9 प्रोडक्शन की पहली फिल्म है. कपिल फिलहाल अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और इसके लिए वह कई टीवी शोज में नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए हाल ही में कपिल का सोनी टीवी पर एक प्रोग्राम भी आया था. इस प्रोग्राम का नाम ‘ओए फिरंगी’ था. यहां कपिल शर्मा शो के सभी कलाकार नजर आए.

काफी वक्त से कपिल की छोटे पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे कपिल के फैन्स के लिए उनका यह शो किसी खुशी से कम नहीं था. इस शो में कपिल के साथ उनकी टीम के बाकी लोगों को एक साथ देख सब को ही सुकुन मिला होगा.

यहां कपिल तो लोगों को गुदगुदाते नजर आए ही लेकिन उनकी टीम ने भी लोगों का काफी मनोरंजन किया.

इस शो में कपिल की फिल्म की स्टारकास्ट भी नजर आई.

शनिवार को सोनी टीवी पर प्रसारित हुए कपिल की फिल्म के इस स्पेशल प्रोग्राम में कपिल ने दर्शकों का काफी मनोंरजन किया.

इस शो में फेमस कॉमेडियन और कपिल के दोस्त कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर, नवजोद सिंह सिद्धू और भारती सिंह भी दर्शकों को अपने अंदाज से हंसाते दिखाई दिए.

यहां कीकू शारदा अपने फेमस बच्चा यादव के किरदार में दिखाई दिए.

वहीं भारती भी अपने लल्ली के किरदार में दिखाई दीं. भारती को लोग अक्सर ही लल्ली के किरदार में काफी पसंद करते हैं.

SI News Today

Leave a Reply